गहन छापमारी में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
गहन छापमारी में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूर्यगढ, निज प्रतिनिधि। मेदनी चौकी पुलिस ने थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर की गई गहन छापेमारी में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । इसे मेदनी चौकी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है । इस थाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि धरहरा एवं सफियासराय थाना क्षेत्र के आरोपियों को गिरफ्तार किया । सफिया सराय थाना क्षेत्र के जगदंबापुर फरदा के प्रमोद शाह के पुत्र प्रवीन कुमार, धरहरा थाना क्षेत्र के मिर्जाचक गांव के ह्रदय नारायण प्रसाद के पुत्र देवराज कुमार, अमरपुर के रविंद्र कुमार, मेदनी चौकी थाना के अमरपुर गांव के अमरजीत कुमार तथा हेमजापुर के प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इन आरोपियों को गिरफ्तार करके लखीसराय जेल भेज दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।