76 रनों से सीतामढ़ी ने मुजफ्फरपुर को हराया
सीतामढ़ी की टीम ने अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे मैच में मुजफ्फरपुर को 76 रनों से हराया। सीतामढ़ी ने 50 ओवर में 269 रन बनाकर 270 का लक्ष्य दिया, जबकि मुजफ्फरपुर 45.2 ओवर में 193 रन पर...

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में मंगलवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे मैच में सीतामढ़ी की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 76 रनों से हराया। बुधवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 269 बना कर 270 का लक्ष्य दिया। मुजफ्फरपुर की टीम 45.2 ओवर में ऑल आउट होकर 193 रन ही बना सकी। मुजफ्फरपुर के तरफ से आदित्य ने 33 रन, उत्सव ने 29 रन तथा आर्यन ने 23 रन बनाया। सीतामढी टीम के गेंदबाज आयुष श्रीवास्तव ने 3 विकेट, वैभव, प्रियांशु व राघव ने 2-2 विकेट लिया। राघव आर्या के शानदार 51 रन व 2 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीईओ श्याम किशोर ने प्रदान किया। मैच के अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को मधुबनी बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा। मौके पर संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह सहित क्रिकेट प्रेमी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।