Farmer s Wheat Crop Burnt Near Petrol Pump Neighbors Save the Day किसान की छह बीघा गेहूं की फसल जली, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmer s Wheat Crop Burnt Near Petrol Pump Neighbors Save the Day

किसान की छह बीघा गेहूं की फसल जली

Saharanpur News - गंगोह के तीतरों मार्ग पर एक किसान की लगभग छह बीघा गेहूं की फसल आग में जल गई। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने टैंक से पानी डालकर आग बुझाई। किसान इस्लाम चौधरी ने ठेके पर जमीन लेकर फसल बोई थी। चालीस बीघा फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
किसान की छह बीघा गेहूं की फसल जली

गंगोह तीतरों मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप एक किसान की लगभग छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पड़ोसियों ने अपने टैंक से आग बुझाई, वरना सारा खेत जलने की आशंका थी। इस्लाम चौधरी ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की फसल बोई थी, बुधवार को लगभग दो बजे खेत में अचानक आग लग गई। आसमान छूती लपटों को देख गांव शाहआलमपुर निवासी शादाब ने अपने टैंक से पानी लाकर अन्य की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान के अनुसार उसकी करीब चालीस बीघा गेहूं की फसल में से कुछ तो कंबाइन मशीन से काट दी गई थी। जिसका तुड़ा खेत में पड़ा हुआ था। वही पर गेहूं की तैयार फसल भी खेत में ही खड़ी हुई है। जो बच गई। गनीमत कि आग पर काबू पा लिया गया। वरना पेट्रोल पंप के निकट होने से अनहोनी भी घट सकती थी। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।