किसान की छह बीघा गेहूं की फसल जली
Saharanpur News - गंगोह के तीतरों मार्ग पर एक किसान की लगभग छह बीघा गेहूं की फसल आग में जल गई। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने टैंक से पानी डालकर आग बुझाई। किसान इस्लाम चौधरी ने ठेके पर जमीन लेकर फसल बोई थी। चालीस बीघा फसल...

गंगोह तीतरों मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप एक किसान की लगभग छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पड़ोसियों ने अपने टैंक से आग बुझाई, वरना सारा खेत जलने की आशंका थी। इस्लाम चौधरी ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की फसल बोई थी, बुधवार को लगभग दो बजे खेत में अचानक आग लग गई। आसमान छूती लपटों को देख गांव शाहआलमपुर निवासी शादाब ने अपने टैंक से पानी लाकर अन्य की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान के अनुसार उसकी करीब चालीस बीघा गेहूं की फसल में से कुछ तो कंबाइन मशीन से काट दी गई थी। जिसका तुड़ा खेत में पड़ा हुआ था। वही पर गेहूं की तैयार फसल भी खेत में ही खड़ी हुई है। जो बच गई। गनीमत कि आग पर काबू पा लिया गया। वरना पेट्रोल पंप के निकट होने से अनहोनी भी घट सकती थी। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।