शराब पार्टी में कट्टा लहराते विडियो क्लिप वायरल होने से सकते में पुलिस
उजियारपुर के प्रेम ब्रहंडा गांव में एक वायरल वीडियो ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। वीडियो में कुछ युवक शराब पीते और एक युवक कट्टा लहराते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को एक साल पुराना बताया...

उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के प्रेम ब्रहंडा गांव में कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल विडियो क्लिप से पुलिस सकते में आ गई है। वायरल विडियो के एक पार्ट में कुछ युवकों की टोली एक निर्जन स्थान पर शराब ग्लास में डाल कर एक दूसरे से चियर्स करते देखा जा रहा है। वहीं विडियो क्लिप के दूसरे पार्ट में एक मकान के नजदीक एक युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए दहशत फैलाने की कोशिश करता दिख रहा है। जबकि मौके पर मौजूद कुछ लोग कट्टा वाले युवक को पकड़कर समझाते भी दिख रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान अखबार इस विडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बीच उजियारपुर पुलिस सूत्र मामले को मंगलवार की रात को विनोद महतो के घर पर कथित तौर पर हुई फायरिंग से जोड़ते हुए बताया कि यह विडियो एक वर्ष पूर्व का है। जिसे विनोद ने छुपा कर रखा था। हालांकि उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने इस विडियो को मंगलवार की शाम वाली घटना के अनुसंधान का एक हिस्सा मानकर छानबीन शुरू कर दी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।