रेलवे रोड पर अचेत अवस्था में मिला युवक का शव
Agra News - पूर्णागिरि देवी मंदिर से दर्शन कर लौटते समय एक युवक का शव रेलवे रोड पर अचेत अवस्था में मिला। परिवार ने उसे खोजा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम दिनेश था, जो...

पूर्णागिरि देवी मंदिर से दर्शन कर परिवार के साथ लौटे युवक का शव रेलवे रोड पर अचेत अवस्था में मिला। मंगलवार देर शाम 10.30 बजे परिवार के साथ युवक जंक्शन स्टेशन पर रूका था। युवक परिवार के लिए भोजन लेने जंक्शन स्टेशन के बाहर रेलवे रोड पर आया था। काफी देर हो जाने पर भी जब वो नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी का संदेह हुआ। मृतक का भाई जब रेलवे रोड पर आया तो युवक अचेत अवस्था में मिला। बुधवार को जलेसर के गांव नगला घनश्याम निवासी गौरव ने बताया कि वह चचेरे भाई दिनेश व परिवार के साथ पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन करके मंगलवार की शाम 11 बजे कासगंज जंक्शन पर आए थे। दिनेश की पत्नी निशा देवी, भाई अरविंद कुमार, चार वर्ष की बेटी दीक्षा, दो वर्ष का बेटा मयंक भी साथ थे। दिनेश परिवार को जंक्शन स्टेशन पर बैठाकर भोजन लेने के लिए रेलवे रोड पर आया था। परिजनों ने उसे खोजा तो वह अचेत अवस्था में रेलवे रोड पर मिला। पुलिस व परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।