पटियाली के मजदूर की दिल्ली में मौत
Agra News - पटियाली के मजदूर शंकर राठौर की दिल्ली में एक निर्माणाधीन भवन से गिरने से मौत हो गई। परिवार को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम दिल्ली में किया जाएगा और फिर पटियाली लाया जाएगा। शंकर (24)...

पटियाली के मजदूर की दिल्ली में एक निर्माणाधीन भवन से गिरकर मौत हो गई। मजदूर के परिजनों को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मजदूर के शव का दिल्ली में ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिर उसके शव को पटियाली लाया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कस्बे के मोहल्ला न्यू कालोनी का रहने वाला (24) वर्षीय शंकर राठौर पुत्र नरेश राठौर दिल्ली में मजदूरी करता था। गत मंगलवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन में ऊंची जगह पर काम कर रहा था और वहां से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने शंकर के शव का पोस्टमार्टम कराया है। बुधवार की देर शाम तक शंकर के शव को पटियाली लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।