Outsourcing Controversy Shamli Municipal Chairman Accused of Favoritism in Staffing आउटसोर्सिंग में मनमानी के आरोप को लेकर में नगर पालिका में धरना, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutsourcing Controversy Shamli Municipal Chairman Accused of Favoritism in Staffing

आउटसोर्सिंग में मनमानी के आरोप को लेकर में नगर पालिका में धरना

Shamli News - शामली नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग के तहत चेयरमैन पर आरोप लगा है कि वे अपने प्रिय कर्मचारियों को रख रहे हैं। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया, जिसमें 150 सफाई कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्सिंग में मनमानी के आरोप को लेकर  में नगर पालिका में धरना

शामली नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग में चेयरमैन पर अपने चेहते कर्मचारियों को रखने का आरोप लगाते हुए स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया। महासंघ के पदाकारियों ने कार्यबहिष्कार कर नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर पालिका में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित कुमार व प्रवीन कुमार ने कहा कि नगर पालिका परिषद शामली में आउटसोर्सिंग मैन पॉवर आपर्ति कार्य के अन्तर्गत सफाई कर्मचारी रखे जाने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी। जिसके लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसके अन्तर्गत कई गरीब परिवार असहाय व्यक्तियो ने इसके लिए आवेदन किया गया। जिनकी संख्या लगभग 136 फार्म प्राप्त हुए। जोकि हर प्रकार की सफाई का कार्य करने को तैयार है, लेकिन नगर पालिका के चैयरमेन अरविन्द संगल द्वारा अपनी सांठ-गांठ कर हठधर्मिता दिखाते हुए अपने चहेते व्यक्तियों को रखने का आरोप लगाया। नगर पालिका परिषद शामली की दोनो यूनियन द्वारा लगातार 150 व्यक्तियो की मांग पिछले तीन वर्षों से की जा रही है।कहा कि जो व्यक्ति रखे जायें वह गरीब निराश्रित परिवार के ही व्यक्ति रखे जायें। चेयरमैन द्वारा तानाशाही चलाने के सम्बन्ध में यूनियन द्वारा कर्मचारियो की मांग पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है कि बढ़ते क्षेत्रफल को दृष्टिगत रखते हुए 150 व्यक्ति शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए रखे जायें। कहा कि दोनो यूनियन की मांग पर कोई विचार नही किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीन कुमार, अध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव विनोद निर्वाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।