Bindaaki Advocate Union Elections Nomination Papers Approved Anticipation Grows for May 5 Results अध्यक्ष महामंत्री समेत प्रत्याशियों के पर्चे सही, आज होगी वापसी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBindaaki Advocate Union Elections Nomination Papers Approved Anticipation Grows for May 5 Results

अध्यक्ष महामंत्री समेत प्रत्याशियों के पर्चे सही, आज होगी वापसी

Fatehpur News - अध्यक्ष महामंत्री समेत प्रत्याशियों के पर्चे सही, आज होगी वापसीअध्यक्ष महामंत्री समेत प्रत्याशियों के पर्चे सही, आज होगी वापसीअध्यक्ष महामंत्री समेत प

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष महामंत्री समेत प्रत्याशियों के पर्चे सही, आज होगी वापसी

बिंदकी। दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया के बाद पर्चा वापसी के दरमिया सभी दावेदारों के पर्चे सही पाया गया। अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा अन्य पद लगभग निर्विरोध हो गए है। पर्चा वापसी प्रक्रिया के बाद पांच मई को चुनाव के साथ ही परिणामों की घोषणा की जाएगी। बिंदकी तहसील इकाई के अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रत्याशियों के साथ समर्थक बाजी जीतने की कयास में जुट गए है। प्रचार प्रसार और अधिवक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। सोमवार मंगलवार को नामांकन के बाद बुधवार को अधिवक्ता सभागार में एल्डर्स कमेटी के आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव सुरेश चंद्र तिवारी, श्रीराम सोनकर, भारत सिंह तथा मोहम्मद हारुन खान ने नामांकन पत्रों की जांच किया। जिसमें सभी पर्चे सही पाए गए। गुरुवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया का इंतजार है। यदि किसी भी दावेदार के द्वारा पर्चा वापसी नहीं किया जाता है तो अध्यक्ष पद के लिए अश्विनी कुमार मिश्रा, कल्याण सिंह, रमाशंकर शुक्ल तथा राजेंद्र मिश्रा के बीच टक्कर होगी। जबकि महामंत्री के लिए राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम, सुनील तिवारी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। हालांकि महामंत्री के दो दावेदारों पर निगाह टिकी है। चुनाव में कड़ा संघर्ष देखने की संभावनाएं जताई जा रही है।

नामांकन पर्चे की जांच में प्रपत्र सही पाए जाने पर उपाध्यक्ष पद के प्रेम बाबू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के नवाब हुसैन, संयुक्त सचिव प्रशासन के महेंद्र कुमार, पुस्तकालय के देश नारायण दीक्षित, प्रशासन के अरुण बाजपेई, कोषाध्यक्ष के रामनारायण के अलावा वरिष्ठ सदस्य अली अब्दुल्ला, ऋषभ सिंह, मनीष अग्निहोत्री, योगेंद्र, लोकेंद्र पाल सिंह, सूरज सिंह, कनिष्ठ सदस्य में श्रेय गुप्ता, मोहम्मद इमरान, लक्ष्मण कुमार, विपेन्द्र कुमार तथा सत्यनारायण शुक्ला निर्विरोध तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।