पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के निर्देश
Shamli News - बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम न्यायिक परमानन्द झा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के...

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम न्यायिक परमानन्द झा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में एडीएम न्यायिक ने भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुनते हुये उनकी समस्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। बैठक में सैनिक बन्धु द्वारा मुख्य रूप में भूमि, शस्त्र लाइसेंस, पुलिस आदि संबंधी शिक़ायते बतायी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय कुमार सिंह ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।