बस ने युवक को मारी टक्कर, जख्मी
बोखड़ा में बुधवार सुबह दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ पर एक बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारी। युवक घायल हुआ, लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उसकी जान बच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया और बस को अपने कब्जे में...

बोखड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ 27 पर बुधवार की सुबह पटना जा रही बस ने एक बाइक में ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक बस की टक्कर से दूर जा गिरा। इस घटना में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची सिमरी पुलिस ने जख्मी बाइक सवार सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र के भाउर गांव निवासी युवक राहुल कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। हेलमेट पहने होने के कारण बाइक सवार सुरक्षित था। चिकत्सिा अधिकारी डॉ. प्रियतम प्रियदर्शी जख्मी युवक का उपचार किया। युवक ने बताया कि वह दरभंगा से अपने गांव भाउर जा रहा था। जैसे ही तेलिया पोखर के पास सिंहवाड़ा की ओर मुड़ने लगा कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ठोकर मार दी। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।