चेयरमैन की फ्रैंबीकेटेड वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग
Shamli News - दो सभासदों ने सीओ सिटी को शिकायत पत्र देकर चेयरमैन अरविन्द संगल के खिलाफ फ्रैंबीकेटेड वीडियो और व्हाटसएप चैट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के मामले में पहले से...

दो सभासदों ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र देकर चेयरमैन विरुद्ध फ्रैंबीकेटेड वीडियो, व्हाटसएप चैट बनाने वाले एवं वायरल करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। सभासद निशीकांत संगल व अनिल उपाध्याय ने सीओ सिटी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गत 11 मार्च को एक पंजीकृत आवेदन पत्र सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन सूचना मांगी गयी थी जिसका जवाब 21 अप्रैल को प्राप्त हुआ है। जिसमे चेयरमैन अरविन्द संगल के द्वारा वायरल वीडियो प्रकरण में दिये गये बयानो में उल्लेख किया गया है कि वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण की मुझे पहले से जानकारी थी कि मेरे खिलाफ षडयन्त्र के तहत फेब्रीकेटेड वीडियो, व्हाटसएप चौट बनाकर उसे वायरल कर मेरी राजनैतिक पृष्ठ भूमि एवं राजनीति में प्रदेश स्तर पर बढती लोकप्रियता से खिन्न होकर मेरे राजनैतिक प्रतिद्धन्दियो द्वारा ऐसा कृत्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि फ्रैंबीकेटेड वीडियो, व्हाटसएप चैट बनाने वाले एवं वायरल करने वालो के विरुद्ध अरविन्द संगल द्वारा पूर्व से ही आशंका व्यक्त की जा रही थी तो उक्त प्रकरण को गम्भीर प्रकरण मानते हुये दोषियों के विरूद्ध की जांच कराते हुये कार्यवाही की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।