विभिन्न मांगों को लेकर कृषक मित्रो ने किया प्रदर्शन
मेदिनीनगर में कृषक मित्र संघ ने छह प्रमुख मांगों को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव किया। संघ के अध्यक्ष रंजन दुबे ने बकाया प्रोत्साहन राशि, आईडी कार्ड बनाना, कृषक पाठशाला, और अन्य मांगें उठाईं।...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिल कृषक मित्र संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। जिला कृषि पदाधिकारी के घेराव सह प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कृषक मित्र संघ के जिला अध्यक्ष रंजन दुबे ने कहा कि प्रदर्शन कार्यक्रम छह प्रमुख मांगों के लिए किया गया है। कृषक मित्रों ने बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 दिन में करने, कृषक मित्रों को आईडी कार्ड बनाना, कृषक पाठशाला एवं कृषक गोष्ठी ग्राम स्तर पर संचालित करने, कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं में कृषक मित्रों की भूमिका सुनिश्चित करने, अतिरिक्त काम के बदले अतिरिक्त मजदूरी का भुगतान करने आदि मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मिट्टी जांच, खाद बीज वितरण, श्रीविधि से खेती करना, कृषक पाठशाला संचालन करना, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करवाना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, बंजर भूमि को उपयोगी बनाना, कृषि समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सब्जी की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिलवाना आदि काम के बदले सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार रुपए मिलता है। वह भी पिछले 18 माह से बकाया है। प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष कृष्णा बैठा, राम जन्म मेहता, प्रतिमा देवी, लीलावती देवी, राम सुंदर मेहता सहित जिले के सैकड़ों कृषक मित्री ने भगा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।