सेफ्टी टैंक में लीकेज से अस्पताल में बह रहा गंदा पानी
Azamgarh News - सरायमीर के पवई लाडपुर स्थित पिंक शौचालय का सेफ्टी टैंक लीक होने से गंदा पानी पशु अस्पताल में बह रहा है। इससे उठ रही बदबू से लोग परेशान हैं। कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई...

सरायमीर। क्षेत्र के पवई लाडपुर स्थित पिंक शौचालय का सेफ्टी टैंक लीक होने से उसका गंदा पानी पशु अस्पताल में बह रहा है। अस्पताल में एकत्रित गंदा से उठ रही बदबू से अस्पताल में रहे लोग परेशान है। इस समस्या को लेकर कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। सरायमीर नगर पंचायत द्वारा पांच वर्ष पूर्व नंदाव मोड़ स्थित पशु अस्पताल परिसर की भूमि पर एनओसी लेकर लाखों की लागत से महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय के घटिया निर्माण होने के चलते चार महीने से शौचालय का सेफ्टी टैंक (हौद) लीक हो गया है। जिसका गंदा पानी पशु अस्पताल में बह रहा है। गंदा पानी से उठ रही बदबू से लोग परेशान है। वही गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।