हल्दीपोखर में तीन जलमीनार खराब, परेशानी में ग्रामीण
पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कुम्हारपाड़ा और चावल बाजार में बने जलमीनार कई महीनों से खराब हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग...
पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत तीन मुहल्ला में जलमीनार खराब है। जलमीनार खराब होने से पेयजल के लिए सैकड़ों ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। गांव के कुम्हारपाड़ा, तथा चावल बाजार में डीएमएफटी फंड से निर्मित सोलर जलमीनार एवं कोवाली रोड रेलवे क्रासिंग से पूर्व चौदहवीं वित्त योजना से निर्मित जलमीनार बीते कई माह से खराब है। इस संबंध में ग्रामीणों में कालीपद राणा,रामपद महतो, दिलीप नामता,राजा नामता, विश्वजीत नामता,रतन शर्मा सहित अन्य ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र खराब जलमीनार का मरम्मत किया जाए ताकि पेयजल संकट से मुक्ति मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।