pahalgam terror attack victim surat Shailesh kalthiya son recites chilling experience to media हिंदुओं अलग हो जाओ और सबको गोली मार दी;मृतक शैलेश कलथिया के बेटे ने सुनाई आपबीती, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़pahalgam terror attack victim surat Shailesh kalthiya son recites chilling experience to media

हिंदुओं अलग हो जाओ और सबको गोली मार दी;मृतक शैलेश कलथिया के बेटे ने सुनाई आपबीती

बेटे ने आगे कहा कि हमें तो लगा कि हम गए,लेकिन किसी तरह बच गए। मम्मी और बहन ने हमें घोड़े से भेजा और ये लोग पैदल आए। मम्मी मेरी पापा को छोड़कर नहीं जा रही थी,फिर हम दोनों के लिए उन्हें जाना पड़ा। उन्होंने तीन बार कलमा पढ़ा और मुसलमान बोला।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, सूरतThu, 24 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
हिंदुओं अलग हो जाओ और सबको गोली मार दी;मृतक शैलेश कलथिया के बेटे ने सुनाई आपबीती

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले उन 26 बेगुनाहों के परिवारवाले सिर्फ एक बात बता रहे हैं,आतंकियों ने पुरुषों से कलमा पढ़ने को कहा, धर्म चेक करने के लिए पैंट तक खोली और गैर मुस्लिम होने पर जान ले ली। सूरत के शैलेश कलथिया भी उन 26 लोगों में से एक थे,जिनकी कायरों ने हत्या कर दी। शैलेश के बेटे ने मीडिया के सामने उस भयावह मंजर की कहानी सुनाई है। उसने बताया कि पहलगाम के बैसरन वैली में पिकनिक मनाने आए लोगों को हिंदू और मुसलमानों के नाम पर अलग किया गया और हिंदुओं को गोली मार दी। बेटे ने बताया कि वो सभी कलमा पढ़ने को भी कह रहे थे।

मीडिया से बात करते हुए शैलेश कलथिया ने बताया कि कश्मीर बहुत अच्छी जगह है। हम पहलगाम गए थे। वहां हमें घोड़ों से जाना होता है। हमारे वहां (घटनास्थल )पहुंचने के 10 मिनट के अंदर ही आतंकवादी वहां आ गए। बेटे ने आगे बताया कि हम भागकर छिप गए, लेकिन उन्होंने हमें खोज लिया। हमें तो दो ही दिखे। उनमें से एक ने कहा कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग हो जाओ। हिंदू पुरुषों को गोली मार दी,इसके बाद वो सब भाग गए। बाद में आए लोगों ने हमें भागने को कहा।

बेटे ने आगे कहा कि हमें तो लगा कि हम गए,लेकिन किसी तरह बच गए। मम्मी और बहन ने हमें घोड़े से भेजा और ये लोग पैदल आए। मम्मी मेरी पापा को छोड़कर नहीं जा रही थी,फिर हम दोनों के लिए उन्हें जाना पड़ा। उन्होंने तीन बार कलमा पढ़ा और मुसलमान बोला। शैलेश के बेटे ने कहा कि उन्होंने हमसे कहा कि सरकार तो गई हुई है। बेटे ने कहा कि इतना बड़ा आतंकी हमला हो गया,किसी को कुछ पता ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।