Bihar Home Guard Admit Card OUT Direct Link : bihar homegaurd admit card download onlinebhg bihar gov in Bihar Home Guard Admit Card OUT, Direct Link : बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Home Guard Admit Card OUT Direct Link : bihar homegaurd admit card download onlinebhg bihar gov in

Bihar Home Guard Admit Card OUT, Direct Link : बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Bihar Home Guard Admit Card OUT, Direct Link : 15000 बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर होने जा रहे फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Home Guard Admit Card OUT, Direct Link : बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Bihar Home Guard Admit Card OUT, Direct Link : 15000 बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर होने जा रहे फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहें कि अभी भोजपुर , मुंगेर ,लखीसराय , दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ही आए हैं। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फिजिकल टेस्ट की सूचना बाद में वेबसाइट पर दी जाएगी।

Bihar Home Gaurd Admit Card Direct Link

फिजिकल टेस्ट से ही होगा चयन

इस भर्ती में चयन शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा से होगा। लिखित परीक्षा नहीं होगी। शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसी में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट बनेगी।

सबसे पहले अभ्यार्थियों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन होगा। इसके बाद दौड़ होगी।

फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले दौड़ होगी। पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। निर्धारित समय में दौड़ पूरा कर नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिए जाएंगे। आगे की प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।

जो दौड़ में सफल होगा उसी के ऊंचाई व सीने की माप होगी। ऊंचाई व सीने की माप संबंधी मापदंडों में सफल होने पर ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में भाग लेना होगा। ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की प्रतियोगिता में जो जितना अच्छा करेगा, उसे उतने मार्क्स मिलेंगे।

जिन अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीने की माप निर्धारित मापदंड से कम होगी उन्हें असफल घोषित कर दिया जाएगा। ऊंची कूद लंबी कूद व गोला फेंक सभी प्रत्यतिस्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक होंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तीनों प्रतिस्पर्धा में अधिकतम तीन मौका मिलेगा।

यदि कोई अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं मिलेगा।

दस्तावेज सत्यापन- शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

कद काठी कितनी हो

लंबाई कितनी हो

पुरुष - 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)।

पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)।

सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी - 153 सेमी।

सीना कितना हो

पुरुष - बिना फुलाए 31 इंच (79 सेमी)

पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 30 इंच (76 सेमी)

पैरों में लगेगी चिप

इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा। दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके। इससे अनियमितता की शिकायतों पर अंकुश लगेगा ही प्रतियोगिता की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी। हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा।