50 स्कूली बच्चे अमृत भारत ट्रेन में जायेंगे समस्तीपुर
डीपीएस हसनपुर के 50 छात्र 24 अप्रैल को अमृत भारत ट्रेन से हसनपुर रोड जंक्शन से समस्तीपुर की यात्रा करेंगे। समस्तीपुर रेल मंडल ने इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। इस अवसर पर छात्रों के लिए निबंध,...

हसनपुर। डीपीएस हसनपुर के 50 छात्रों ने 24 अप्रैल को अमृत भारत ट्रेन में हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन से समस्तीपुर का सफर करेंगे। बताया जाता है कि 24 अप्रैल 2025 को सहरसा से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होना है। इसकी तैयारी को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल पूरी तरह जुट गई है। रेल के जितेंद्र कुमार के मुताबिक डीपीएस स्कूल के 50 बच्चे समस्तीपुर तक सफल यात्रा कर ट्रेन की विशेषताओं का अनुभव करेंगे। दूसरी ओर डीपीएस स्कूल में मंगलवार को अमृत भारत कार्यक्रम के तहत, रेल मंडल समस्तीपुर ने छात्रों के बीच निबंध, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिस में प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। वेलफेयर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमन कुमार, प्रियांशु कुमार एवं आलिया प्रवीण को पुरस्कृत किया। इस संबंध में रेल मंडल के जितेंद्र कुमार ने बताया कि हसनपुर प्रखंड में संचालित सभी निजी स्कूलों के बच्चों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पब्लिक सर्वे कराया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निदेशक राजी गुप्ता और चेयरमैन संजय गुप्ता, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।