15 दिनों मे सभी चापाकल करें दुरुस्त
सहरसा में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना पर बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 100% उपलब्धि प्राप्त की गई है। वहीं, जलापूर्ति योजना में प्रगति कम...

सहरसा, नगर संवाददाता। उप विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना से संबंधित बैठक कार्यालय वेश्म में हुई।डीआरसीसी के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। डीआरसीसी प्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में विगत वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है।जबकि स्वयं सहायता भत्ता योजना में 34.5 फीसदी एवं कुशल युवा कार्यक्रम में 78.5 फीसदी उपलब्धि हासिल हुई।पीएचईडी के माध्यम से संचालित हर घर नल का जल योजना में जिले की रैंकिंग कम रहने एवं सभी ग्रामीण वार्डों में जलापूर्ति पूर्ण करने में कम प्रगति पर उप विकास आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।हर खेत का सिंचाई का पानी योजना अन्तर्गत सिंचाई प्रमंडल सहरसा द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी चापाकलों की मरम्मती अगले 15 दिन में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बुडको के परियोजना निदेशक को सभी वार्डों में हर घर नल का जल योजना के तहत जलापूर्ति का समुचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी,जिला पीएमयूलीड,जिला नियोजन पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,सिमरी बख्तियारपुर,प्रबंधक डीआरसीसी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।