Tiger Attack on Farmer in Chandpur Village Urgent Call for Wildlife Management बाघ ने किसान पर मारा झपट्टा, गम्भीर रूप से घायल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTiger Attack on Farmer in Chandpur Village Urgent Call for Wildlife Management

बाघ ने किसान पर मारा झपट्टा, गम्भीर रूप से घायल

Shahjahnpur News - चांदपुर गांव के पहाड़पुर बिलाहरा में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसानों ने शोर मचाकर उसकी जान बचाई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना वन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
बाघ ने किसान पर मारा झपट्टा, गम्भीर रूप से घायल

चांदपुर गांव के पहाड़पुर बिलाहरा में गेंहू खेत में टेवा लगाने गए किसान पर बाघ ने झपट्टा मारकर गंभीर घायल कर दिया। किसान के शोर मचाने के मौजूद लोग बचाने दौड़ पड़े, जिससे किसान की जान बच गई। परिजनों ने घायल को खीरी के कस्बा मैलानी के निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार कराया। बाद में वहां से छुट्टी दिलाकर खुटार सीएचसी लेकर पहुंचे और उपचार कराया। इस घटना के बारे में वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन वनकर्मियों ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। रेंजर ने बताया कि टीम को गांव भेजकर मामले को दिखवाया जाएगा। साथ ही बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा। खुटार ब्लॉक से करीब 15 किमी दूर ग्राम पंचायत चांदपुर निवासी छोटेलाल मंगलवार को खेत पर गए हुए थे। उनका खेत चांदपुर के मजरा पहाड़पुर बिलाहरा में है। वहां आवारा पशुओं के बचाव के लिए गेंहू खेत में टेवा लगाकर कटीले तारों को लगाने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार दिन में 12 बजे गेहूं खेत से निकला बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने छोटेलाल अवस्थी के कंधों और पसलियां पर पंजो को मारकर घायल कर दिया। बाघ उसे पकड़ कर खेत में खींचने लगा। शोर मचाने पर पड़ोस में खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान दौड़कर पहुंच गए। तभी बाघ गेंहू के खेत में फिर से चला गया। परिजनों को घटना की जानकारी दी तो आनन फानन में खेत पर पहुंचे। जहां घायल छोटेलाल को निजी वाहन से जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। इसके बाद परिजन उसे लेकर खुटार सीएचसी आये। जहां उपचार कराया। उधर, लोगों ने बाघ के हमले की सूचना वन विभाग कार्यालय मैलानी वन रेंज को दी। इसके बावजूद वनकर्मी नहीं पहुंचे। रेंजर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में किसी ने सूचना नहीं दी है, अब सूचना मिली है। टीम को गांव भेजकर जांच कराई जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ लगातार देखा जा रहा है। इससे काफी लोग परेशान है। अब बाघ ने एक किसान पर भी हमला कर घायल कर दिया है। इससे लोग डरे सहमे हुए हैं। लोग खेतों की तरफ जाने से कतरा है। बाघ किसी भी समय हमला कर सकता है। बाघ के आतंक से लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़वाने या जंगल में खदेड़ने की मांग की है। उधर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना के बावजूद भी कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।