देवर पर दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
Badaun News - सदर कोतवाली की एक महिला ने अपने देवर प्रभुदयाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की। महिला का आरोप है कि 23 जनवरी 2015 की रात उसके पति के जाने पर आरोपी ने घर में घुसकर दुष्कर्म...

सदर कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाली महला ने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी। सीजेएम सेंकेंड न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज किया। महिला का आरोप है कि उसका देवर प्रभुदयाल उस पर गलत नजर रखता है और पहले भी कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है। 23 जनवरी 2015 की रात जब उसका पति दवा लेने गया था, तब आरोपी घर में घुस आया और कमरे में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर बच्चे जाग गए और पति भी पहुंच गया, जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर आरोपी की पत्नी और बेटी ने उसके साथ मारपीट की और गालियां दीं। इस मामले में पहले कोतवाली फिर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर महिला ने कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।