प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वें को लेकर बीडीओ ने दिया जानकारी
महेशपुर। एक संवाददाताप्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वें को लेकर बीडीओ ने दिया जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वें को लेकर बीडीओ ने दिया जानकारी

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के सर्वे को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेएसएलपीएस की दीदीयां व पंचायत सचिव उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के सभी गांवों में सर्वे करना है, ताकि कोई भी योग्य लाभुक सर्वे में नहीं छुटे। जेएसएलपीएस की दीदीयों को विशेषकर जानकारी दी गई। बताया गया कि वे सभी सर्वे की जांच कर सत्यापित करने का कार्य करें कि कोई योग्य लाभुक का नाम नहीं छुटा है। इससे संबंधित प्रतिवेदन दीदी लोग संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को देंगी। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारुकी, आवास प्रखंड समन्वयक देवाशिष दास उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।