Couple s Unexpected Wedding at Bhairo Baba Temple After Family Intervention in Gorakhpur हाईवे पर बातचीत करते मिले जोड़े, मंदिर में कराई शादी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCouple s Unexpected Wedding at Bhairo Baba Temple After Family Intervention in Gorakhpur

हाईवे पर बातचीत करते मिले जोड़े, मंदिर में कराई शादी

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक प्रेमी जोड़े को उनके परिवार वालों ने पकड़ लिया और बाद में भैरो बाबा मंदिर में शादी करवा दी। युवक और युवती के बीच पहले शादी का रिश्ता टूटा था, लेकिन दोनों ने फिर भी बातचीत जारी रखी। शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 23 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर बातचीत करते मिले जोड़े, मंदिर में कराई शादी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर रविवार को मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने आपस में बातचीत कर प्रेमी जोड़े की जगदीशपुर ​स्थित मलमलिया के भैरो बाबा मंदिर में शादी करवा दी। मंगलवार को मंदिर में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद पूरी घटना जानने के लिए परिजनों के पास पूरे दिन कॉल आती रही। हालांकि ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के एक युवक की शादी एम्स क्षेत्र की युवती से तय हो गई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल से बात करने लगे थे। काफी दिनों तक बातचीत होने पर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसी बीच किसी कारण से दोनों परिवार ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया। शादी टूटने के बाद भी दोनों बातें करते रहे। रविवार को पिपराइच का युवक एम्स क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर युवती से मिलने पहुंचा था।

दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी युवती के परिजन वहां आकर युवक को पकड़ लिए। इसकी जानकारी होने पर युवक के घरवाले भी पहुंच गए। काफी देर तक दोनों परिवार के बीच बात होती रही। इसके बाद मंदिर में युवक और युवती की शादी कराई गई। जगदीशपुर के भैरो बाबा मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर जयमाल पहनाई। शादी के बाद युवती मायके चली गई। दोनों परिवार के बीच तय हुआ कि रीति रिवाज से एक बार फिर शादी करके लड़की की विदाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।