राइर्ड्स ने चाबुक संग बरसाए लात घूसे
Aligarh News - एएमयू एथलेटिक मैदान पर घुड़सवारी शो के दौरान छात्रों और राइडर्स के बीच विवाद हो गया। एक राइडर द्वारा छात्र को चाबुक लगने पर छात्रों ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस...

- एथलेटिक मैदान पर घोड़े की छड़ी लगने पर विवाद - छात्र और राइर्ड्स के बीच जमकर चले लात घूसे
- छात्रों के एक ग्रुप में भी मारपीट, पहुंची पुलिस
फोटो 00
अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता
एएमयू एथलेटिक मैदान में हॉर्स राइर्ड्स ने छात्रों पर जमकर लात घूसे बरसाए। मामला घोड़े से उतरने के दौरान चाबुक छात्र को लगने से शुरू हुआ। छात्रों ने विरोध किया तो सभी राइर्ड्स उनपर टूट पड़े।
एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड पर एएमयू राइडिंग क्लब को 135 वर्ष पूरे करना के उपलक्ष्य में हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया था। शाम को शो शुरू होने के बाद राइर्ड्स अलग अलग इवेंट में भाग लिया। घुड़सवारी के दौरान एक राइर्ड्स का चाबुक छात्र को लग गया जिससे बड़ा विवाद खड़ा गया। मामला तू-तू मैं पर आ गया। मामले को बढ़ता देख छात्र और राइर्ड्स वहीं जमा हो गए। उसके बाद दोनों में खूब लात घूसे चले। लड़ाई के दस मिनट बाद प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। छात्र और राइर्ड्स को शांत कराया गया। दोनों पक्षों में समझौता हुआ और हाथ मिलाकर अलग हो गए।
दो गुटों में जमकर मारपीट
हॉर्स शो के दौरान एक घटना चर्चा में रही। मैदान पर दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। घटना क्रम के अनुसार आदि और आदिल नाम के छात्र के बीच मारपीट हुई। आदिल ने आदि को बुरी तरह पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। आदि फोन पर धमकी देते हुए मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए चला गया। आदिल को लगा कि वह मेडिकल कराकर उसके खिलाफ एफआईआर कराएगा तो वह अपना गुट लेकर मेडिकल पहुंच गया। वहां भी आदि को बुरी तरह पीटा। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी आ गई। पुलिस कुछ छात्रों को पकड़ा भी। साथ प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर मौजूद रही।
हॉर्स राइडर्स और छात्रों के बीच चाबुक लगने पर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया। वहीं आदि और आदिल का मामला पुलिस देख रही है। कुछ छात्रों को पकड़ा भी है।
प्रो. वसीम अली, प्रॉक्टर एएमयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।