क्रिकेट टूर्नामेंट में अलेक्स इलेवन और राइजिंग स्टार की टीम बनी विजेता
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। इंदिरा आवास कॉलोनी सलेमपुर सैनी के खेल मैदान में मंगलवार को प्रीमियर

इंदिरा आवास कॉलोनी सलेमपुर सैनी के खेल मैदान में मंगलवार को प्रीमियर लीग 2025 टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच अलेक्स इलेवन खुशी रानी की टीम और युवा क्रिकेट रामजानीपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें अलेक्स इलेवन खुशी रानी की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला राइजिंग स्टार कलगीगंज और एसके इलेवन सलेमपुर के बीच खेला गया। राइजिंग स्टार कलगीगंज ने 18 रन से जीत दर्ज की। पहले मैच में टॉस जीतकर अलेक्स इलेवन खुशी रानी की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते युवा स्टार रामजानीपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए अलेक्स खुशी रानी की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर आठ ओवर में ही मैच जीत लिया। अलेक्स इलेवन खुशी रानी की टीम के राहुल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जिसने नवाद 51 रन की पारी खेली।
जबकि दूसरे मुकाबले में राइजिंग स्टार कलगीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 138 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एसके इलेवन सलेमपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 120 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच राइजिंग स्टार कलगीगंज के खिलाड़ी करन मैक्सी को दिया गया। जिसने 18 गेंद में 55 रन बनाए और दो ओवर में तीन रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिया।
निर्णायक की भूमिका कुंदन और गोविंद थे। उद्घोषणा कृष्ण सिंह ने किया तो स्कोरिंग संजीव ने की। आयोजक समिति में रवि कुमार, दिवस, सत्यम गोविंद, लक्ष्मण, ज्योतिष पासवान, कुंदन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।