खैर रोड पर युवक का शव रखकर दूसरे दिन तीन घंटे लगाया जाम,हंगामा
Aligarh News - अलीगढ़ में एक युवक की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद...

-स्वीमिंग पूल में डूबकर हो गई थी युवक की मौत -परिजनों ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप,गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
-मुआवजे व कार्रवाई के आश्वासन पर माने परिजन
-फोटो
अलीगढ़, संवाददाता। लोधा थाना क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई युवक की मौत के मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने खैर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा और मुआवजे व गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। एसपी सिटी समेत तीन थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कार्रवाई के आश्वासन पर लगभग तीन घंटे बार जाम खुल सका।
देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी 19 वर्षीय रवि पुत्र हरकेश परिवार के साथ किराये पर रहता था। बीते सोमवार शाम चार बजे रवि अपने दोस्त प्रह्लाद, अरुन, निखिल व लल्ला के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। वहां उसकी डूबकर मौत हो गई। परिजन दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे। परिजनों ने सोमवार को इन्द्रा नगर पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया था। तब पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक बार फिर खैर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामला बढ़ने पर एसपी सिटी, सीओ बन्नादेवी, लोधा व रोरावर थाना पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने मुआवजे व कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस अधिकारियों ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब हंगामा कर रहे लोग शांत हो सके। पुलिस ने शव को सड़क किनारे रख दिया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। परिजन शव को लेकर चले गए।
0-पानी में डूबने से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई। हाथ व पैर पर पुरानी चोट के निशान थे।
0-पुलिस के खिलाफ लगाए नारे
हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की कर डाली।
0-जेब काटते दबोचा युवक,धुनाई
जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच में एक जेब कतरा घुस गया। शातिर ने एक युवक की जेब में हाथ डाल दिया। शक होते ही भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई।
0-वर्जन
पानी में डूबकर युवक की मौत हुई है। मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया था। समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मृगांक शेखर पाठक,एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।