महिला की संदिग्ध मौत वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित
Badaun News - एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार ने बताया कि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो...

तबीयत बिगड़ने पर एक महिला को परिजन सोमवार रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की मौत हो गई। जिला अस्पताल में संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका जताते हुए शव मोर्चरी में रखवाकर अलापुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया। फिलहाल महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला थाना क्षेत्र के कुपरी गांव का है। यहां के रहने वाले रघुनंदन की पत्नी बबीता देवी 45 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल में बताया कि बबीता ने किसी बात को लेकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद बबीता के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि महिला की चार बेटियाँ और एक बेटा है, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं, बबीता के पति रघुनंदन दिव्यांग हैं। फिलहाल बबीता की मौत से परिवार शोक में डूबा है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम कराया गया है। यदि परिवार के लोग तहरीर देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।