भीषण गर्मी, धूप में बैठा कर बच्चों को खिलाया गया एमडीएम
Shahjahnpur News - सरकार शिक्षा पर बहुत पैसा खर्च कर रही है, लेकिन बच्चों को खाने के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा। मठिया कालोनी के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे चिलचिलाती धूप में बैठकर खाना खा रहे हैं। स्कूल की...

जहां एक ओर सरकार शिक्षा पर इतना रुपया खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर विभाग बच्चों के बैठने और खाना खाने की जगह तक मुहैया करा पा रहा है। कही बच्चे पेड़ों की छांव में पढ़ाई कर रहे तो कहीं बच्चे धूप में बैठकर खाना खाने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला भावलखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत बल्लियां के प्राथमिक विद्यालय मठिया कालोनी में हुआ, जहां पर मंगलवार को बच्चे चिलचिलाती धूप में बैठकर खाना खाने के लिए मजबूर दिखे। गर्मी में बच्चे धूप में बैठकर खाना खा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, जब स्कूल की प्रधानाचार्य से इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब जगह ही नहीं है तो क्या करें। उन्होंने सारी गलती विभाग और प्रधान के सिर डाल दी। सोशल मीडिया पर मंगलवार को रोजा की मठिया कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय मठिया ग्राम पंचायत बल्लियां का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में शिक्षिकाएं तो अंदर कमरे में बैठी हैं, लेकिन छोटे-छोटे बच्चों को बाहर धूप में बैठाकर मिड डे मिल खिलाया जा रहा है। जहां पर बच्चे खाना खा रहे हैं, वहां पर न तो कोई छत है और न ही धूप से बचने का कोई बंदोबस्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।