बिजली तार के साथ एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पाकुड़। प्रतिनिधिबिजली तार के साथ एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपाबिजली तार के साथ एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपाबिजली तार के साथ एक चोर को पकड़कर पुल

नगर थाना क्षेत्र से बिजली तार चोरी करते एक चोर को मंगलवार की सुबह रंगे हाथ पकड़कर लोगों ने गांधी चौक के पास बांध दिया। उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाना को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर बिजली चोर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री गफ्फार अंसारी गांधी चौक के पास काम कर रहे थे। इसी दौरान देखा कि दो युवक कपड़ा में कुछ सामान बांधक कर टोटो में बैठकर गांधी चौक के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा है। बिजली मिस्त्री ने टोटो को रोककर जब कपड़ा को खोलकर देखा तो पाया कि बिजली तार बांधा हुआ है। मौके से एक चोर भागने में सफल हुआ। जबकि एक चोर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों गांधी चौक के पास बिजली पोल में बांधकर उसकी धुनाई कर पुलिस को मामले की जानकारी दिया। चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर स्थित नलपोखर निवासी छोटू अंसारी अपना नाम बताया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ के ही जंगल किनारे बिजली तार को काटकर पश्चिम बंगाल बेचने जा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर तार के साथ चोर को नगर थाना लाया। इस मामले में नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।