पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़े शिकायतों का तुरंत करें निदान : विशाल सागर
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्युत और पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। डीसी ने लोगों को बिजली कटने के बाद...

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बढ़ती गर्मी के कारण विगत दिनों से विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी ने विद्युत आपूर्ति का सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। डीसी ने आमजनों को बिजली कटने (पॉवर कट) के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (एसी, फ्रिज, मोटर, कम्प्यूटर आदि) को ऑफ करने की सलाह दी है। ताकि बिजली आपूर्ति दुबारा सुचारू होने के बाद अधिक लोड से उपकरणों को नुकसान हो सकता है। ऐसे नुकसान से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करना एक सरल और प्रभावी उपाय है। ताकि उपकरण सुरक्षित और सही ढंग से काम कर सकें। मौके पर डीसी ने वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों व बढ़ती गर्मी को देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो, इसका उचित ध्यान रखा जाय एवं सभी आवश्यक व्यवस्था पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करते रहें। साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए बनाए गए कॉल सेंटर में आने वाली समस्याओं का लगातार निराकरण करने का निर्देश नगर निगम, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपर के कार्यपालक अभियंता को दिया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया की जहां भी विद्युत की समस्या की जानकारी मिले वहां तत्काल व त्वरित कार्रवाई करवाकर विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रुप से बनाएं रखें। साथ ही उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर को 24 से 48 घंटे से पूर्व सही कराने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निर्बाध रूप से पेयजल व विद्युत की आपूर्ति करें सुनिश्चित
बैठक के दौरान डीसी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध रूप से पेयजल व विद्युत की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जिले में बढ़ती गर्मी और इससे होनेवाली बीमारियों के सतत निगरानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि गत वर्षों में देवघर जिले के तापमान वृद्धि के रिकॉर्ड को देखते हुए एहतियात बरतने एवं आम लागों को भी लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। साथ ही सिविल सर्जन के माध्यम से जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने संस्थान में ओआरएस काउन्टर की सुविधा के साथ लू एवं डायरिया के प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाओं के साथ आपातकालीन स्थिति के लिए बेड की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे।
कौन-कौन थे उपस्थित
इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर नीरज आनंद, कार्यपालक अभियंता विद्युत पावरग्रीड, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर व मधुपर, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।