नोडल अधिकारी ने की खरीफ अभियान की समीक्षा
Aligarh News - अलीगढ़ में खरीफ अभियान 2025 के तहत कृषकों के खेतों का निरीक्षण किया गया। बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। नोडल अधिकारी विनय कुमार सिंह और कृषि वैज्ञानिकों ने मक्का उत्पादन, गुणवत्तायुक्त बीज,...

-त्वरित विकास कार्यक्रम के तहत कृषकों के खेतों का किया निरीक्षण अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। खरीफ अभियान 2025 के तहत जिले की कार्ययोजना के लिए आच्छादन एवं उत्पादन में वृद्धि विशेषकर मक्का, दलहन, तिलहन, कृषि निवेशों गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कषि रक्षा रसायन की उपलब्धता। वितरण प्रसार कार्यक्रम में प्रदर्शनों के आयोजन व उनके अभिलेखीकरण, प्रजाति विशेष के आधार पर फसल चक्र में परिवर्तन कराने संबंधी रणनीति बनाने के संबंध में नामित नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक लखनऊ मंडल ने भ्रमण, समीक्षा बैठक में कृषक वैज्ञानिक संवाद किया।
नोडल अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बैठक में खरीफ एवं रबी 2025 की आगामी रणनीति तैयार करने पर चर्चा की। बैठक में उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, संतोष कुमार प्रभाकर, कृषि वैज्ञानिक केवीके डॉ. सुधीर कुमार रावत, डॉ. केडी दीक्षित, वप्रासहा. ग्रुप-ए विनय कुमार, एसएमएस रंजीत कुमार, डॉ. प्रताप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सहा. कृनि. लोधा अमर सिंह, अन्य प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के बाद अलीगढ़ के लिए नामित नोडल उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण लखनऊ मंडल अधिकारी ने विकास खंड धनीपुर के ग्राम दिहौली के कृषक गजेंद्र सिंह, चिरंजीलाल, कांति प्रसाद, हरी शंकर के खेत में त्वरित विकास कार्यक्रम अंतर्गत मक्का प्रदर्शन एवं एनएमईओ ओएस योजना के तहत कृषि यंत्र रोटावेटर, अनुदान प्राप्त कृषक श्याम सुंदर शर्मा, ग्राम दिहोली, विकास खंड धनीपुर का निरिक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।