उद्योग बंधुओं के साथ सीडीओ ने ली मीटिंग
Meerut News - मेरठ में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई, जिसमें उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जल निकासी, सड़क निर्माण और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।...

मेरठ। विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वंदना पैकेजिंग प्रा. लि. कुंडा गांव की जल निकासी की समस्या प्रमुख रही। डीएम द्वारा डीआरएम-उत्तर रेलवे को इस संबंध में पत्र लिखा और नगर निगम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित मौजूद रहे। नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण विभाग, एनसीआरटीसी, यूपीसीडा, बीएसएनएल, केनरा बैंक, फायर सर्विस, एमडीए, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे।
यह भी दिए निर्देश
न्यूटैक इंडस्ट्रीज के पास सड़क निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण करने का आश्वासन नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। शताब्दीनगर मुख्य मार्ग पर गड्ढों को भरने का कार्य जल्द पूरा करने की बात कही गई। मेवला फ्लाईओवर की सड़क मरम्मत 15-16 मई तक पूरी करने के निर्देश एनसीआरटीसी को दिए गए हैं। वहीं सर्राफा बाजार में बीएसएनएल के 9 अनुपयोगी खम्भों को हटाने का आश्वासन एजीएम, बीएसएनएल ने दिया। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क निर्माण सीएम ग्रिड योजना के फेज-2 में किया जाएगा। जलीकोठी के पास यातायात व्यवस्था सुधारने और डग्गामार बसों पर रोक के लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।