Protest Against Rising Crimes Against Women in Varanasi Congress and Opposition Parties March सर्वदलीय मार्च को पुलिस ने रोका, धक्कामुक्की , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsProtest Against Rising Crimes Against Women in Varanasi Congress and Opposition Parties March

सर्वदलीय मार्च को पुलिस ने रोका, धक्कामुक्की

Varanasi News - वाराणसी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस, सपा और अन्य पार्टियों ने सर्वदलीय प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया, जिसके कारण धक्कामुक्की हुई। प्रदर्शन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
सर्वदलीय मार्च को पुलिस ने रोका, धक्कामुक्की

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस, सपा सहित अन्य पार्टियों ने सर्वदलीय प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जा रहे प्रदर्शनकारियों को गुरुधाम चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया। धक्कामुक्की के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए ज्ञापन की प्रति फाड़कर फेंक दी और लौट गए।

पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कांग्रेस, सपा, कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य दलों के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता भदैनी स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली पर जुटे। यहां से जुलूस की शक्ल में प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की तरफ निकले। नारेबाजी करते गुरुधाम चौराहे पहुंचे नेताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। यहां दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि उनका उद्देश्य ज्ञापन सौंपकर काशी में बढ़ रहे हुक्का बार, रेप की घटनाएं और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाना था। पुलिस के रोकने पर नेताओं ने ज्ञापन की एक प्रति वहीं फाड़कर फेंक दी। दूसरी होर्डिंग पर चस्पा की और एक अन्य प्रति पीएमओ को डाक से भेजी। विरोध प्रदर्शन में रीबू श्रीवास्तव, डॉ. हीरालाल, पूर्व एमएलसी अरविन्द सिंह, राजेश्वर पटेल, संजीव सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, अरुण सोनी, सतनाम सिंह, राजीव राम, विनोद सिंह कल्लू, ऋषभ पाण्डेय, विजय शंकर मेहता, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र यादव, मिठाई लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।