टीएमबीयू पीआरओ पर एसओ ने लगाया धमकी देने का आरोप
सिंडिकेट सदस्य से एसओ ने की है शिकायत पीआरओ ने कहा गलत हैं सभी आरोप

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में स्थापना शाखा के प्रभारी (एसओ) सुनील कुमार ने पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर पर फोन से धमकाने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में शिक्षकेतर कर्मियों की तरफ से सिंडिकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा को शिकायत करते हुए कुलपति और कर्मचारी संघ से पत्राचार किया है।
एसओ का आरोप है कि 21 अप्रैल को वे पीआरओ के कक्ष में गए थे। उन्हें डॉ. दीपक के काम के सिलसिले में कुछ दस्तावेज चाहिए था। पीआरओ कमरे में नहीं थे। इस पर एसओ ने वहां कार्यरत कर्मी से पूछा। शिकायत में कहा है कि कर्मी से जानकारी मिली कि पीआरओ प्राय: ऑफिस नहीं आते हैं। 15 दिनों पर एक दिन आते हैं। इसके बाद उसी दिन शाम में पीआरओ ने फोन कर एसओ को धमकी भरे लहजे में काफी बातें कहते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया।
पीआरओ पर एसओ ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों से जुड़ा प्रोन्नति का शेड्यूल समाचार पत्रों में प्रक्राशित करने के उद्देश्य से पीआरओ से अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने वह प्रकाशन के लिए संबंधित प्रतिनिधियों को नहीं दिया। जब खबर नहीं आई तो पीआरओ से जानकारी लेने पर भी उन्होंने कई गलत बातें कहीं। एसओ ने कहा कि पीआरओ पत्रकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यालय आदेश निकालने का दबाव बना रहे थे, लेकिन एसओ ने कुलपति के आदेश की बात कही तो पीआरओ ने कहा मौखिक आदेश से ही फाइल बढ़ाइये। शिकायत में एसओ ने पूर्व में निम्नवर्गीय लिपिक अभिषेक कुमार और उमेश मंडल के साथ भी गलत व्यवहार की बात लिखी है।
वहीं पीआरओ डॉ. दिनकर ने कहा कि सभी आरोप गलत हैं। उल्टा एसओ ने कई गलत बातें उनके कार्यालय कर्मी को कही। इस मामले से कुलपति को अवगत कराया गया है। कर्मचारियों की तरफ से सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी कुलपति प्रो. जवाहर लाल को दी गई है। उन्होंने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को मामला देखने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।