मुंबई में मंदिर गिराने के विरोध में सकल जैन समाज ने किया प्रदर्शन
Meerut News - मेरठ में, सकल जैन समाज ने मुंबई के विले पारले में जैन मंदिर गिराने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की। इस कार्रवाई के...

मेरठ। विले पारले, मुंबई में जैन मंदिर गिराने के विरोध में मंगलवार को सकल जैन समाज ने प्रदर्शन किया। महानगर के सभी मंदिरों, मिलन शाखाओं, सभी संस्थाओं की ओर से कलक्ट्रेट में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जैन समाज की ओर से डीएम के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर फिर से जैन मंदिर के निर्माण की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि मुंबई स्थित दिगंबर जैन मंदिर को मुंबई महानगर पालिका की ओर से तोड़े जाने का समाचार पूरे देश में प्रसारित हुआ है। इस मंदिर में जैन श्रद्धालु पूजा अर्चना करते थे। सुरेश जैन रितुराज ने बताया कि इस मंदिर को जिस तरीके से तोड़ा गया है, वह अत्यंत निंदनीय है। देशभर के जैन समाज में इस कार्रवाई से आक्रोश है। उन्होंने बताया कि जैन समाज की मांग है कि इस बात को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। जैन समाज की आस्था को देखते हुए महाराष्ट्र प्रशासन को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। प्रदर्शन में जैन समाज के 30 से अधिक संगठन शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।