Ismail National College Hosts Yoga Program and Eco Awareness Campaign in Meerut गर्ल्स कालेज के आयोजन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIsmail National College Hosts Yoga Program and Eco Awareness Campaign in Meerut

गर्ल्स कालेज के आयोजन

Meerut News - मेरठ में इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में 10 दिवसीय एडऑन कोर्स का समापन हुआ। इसमें योग प्रणाली और पंचकर्म के माध्यम से रोग निदान पर चर्चा की गई। पृथ्वी दिवस पर ई-वेस्ट प्रबंधन जागरूकता अभियान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
गर्ल्स कालेज के आयोजन

मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा 10 दिवसीय एडऑन कोर्स भारतीय ज्ञान परंपरा एवं योग प्रणाली कार्यक्रम के समापन सत्र का आयोजन हुआ। सुभाष ने पंच कर्म से रोग के निदान के बारे में बताया। धीरज ने योग मुद्रा पर प्रकाश डाला। मिथिलेश ने अष्टांग योग और ध्यान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पृथ्वी दिवस पर प्राचार्य प्रो.अनीता राठी की अध्यक्षता में इको क्लब, रेंजर्स समिति एवं इकोफ्लाई इ-वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरुकता अभियान (एक्सटेंशन एक्टिविटी एवं जागरुकता भाषण) का आयोजन किया गया। रैली भी निकाली गई। डॉ. स्वर्णा, महिमा ठाकुर, निकहत उमैरा, अजहर अहमद आदि रहे।

निकिता ने स्वर्ण, योशाना ने रजत पदक जीता

मेरठ।

आरजी पीजी कॉलेज की योग विभाग की छात्राओं ने विद्या यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया। निकिता पाल ने 18 से 21 वर्ग में स्वर्ण पदक व योशाना ने रजत पदक जीता। टीम मैनेजर श्वेता शुक्ला, प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक, क्रीड़ा प्रभारी प्रो. भावना मित्तल रहे।

पोस्टर में इकरा प्रथम, आसमा द्वितीय

मेरठ।

आरजी पीजी कालेज में वसुधा इको क्लब व अर्थशास्त्र विभाग और जागरूक नागरिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सेव अर्थ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने शुभारंभ किया। पृथ्वी दिवस के संदर्भ में जागरूक नागरिक संगठन के महासचिव गिरीश शुक्ला ने विचार रखे। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न उपायों को प्रदर्शित किया। प्रथम एमएससी जंतु विज्ञान विभाग से इकरा सैफी, द्वितीय एमए अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा आसमा चौधरी और तृतीय एमए अर्थशास्त्र विभाग से सानिया अशरफ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।