Jharkhand Education Project Discusses Enrollment in Residential Schools नौ आवासीय स्कूलों में 575 सीटों पर होगा नामांकन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Education Project Discusses Enrollment in Residential Schools

नौ आवासीय स्कूलों में 575 सीटों पर होगा नामांकन

धनबाद में झारखंड शिक्षा परियोजना की बैठक में आवासीय विद्यालयों में नामांकन सूची पर चर्चा हुई। समीक्षा के बाद, जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय और तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में 575 सीटों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
नौ आवासीय स्कूलों में 575 सीटों  पर होगा नामांकन

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंगलवार को आवासीय विद्यालयों में प्रस्तावित नामांकन सूची पर चर्चा हुई। बैठक में एक-एक विद्यालय की सूची की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय व तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए हरी झंडी दे दी है। 575 सीटों पर नामांकन होगा। बैठक की अध्यक्षता पीयूष सिन्हा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की। डीईओ अभिषेक झा ने स्कूलवार प्राप्त आवेदन, सीटों की संख्या समेत अन्य बिंदुओं को रखा।

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय धनबाद प्रखंड में अल्पसंख्यक बालिका, अति पिछड़ा वर्ग के छह छात्राओं के मामले को विधायक प्रतिनिधि ने उठाया। उसके बाद छह लड़कियों के आवेदन की जांच का आदेश वार्डेन को दिया गया। छह छात्राओं को छोड़कर सभी नौ आवासीय विद्यालयों में नामांकन शुरू करने को कहा गया। बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, डीईओ अभिषेक झा समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड के बीईईओ, वार्डेन समेत अन्य मौजूद थे।

छह कस्तूरबा स्कूलों में 75-75 सीटें

कक्षा छह में बलियापुर कस्तूरबा व गोविंदपुर कस्तूरबा में 75-75, झरिया कस्तूरबा में कक्षा छह में 75, सातवीं कक्षा में 3 व आठवीं में चार, तोपचांची में कक्षा छह में 75 व निरसा में 50 नामांकन होगा। निरसा में 25 सीटों पर उत्कृष्ट विद्यालय के आधार पर चयन परीक्षा से नामांकन हुआ है। टुंडी में कक्षा छह में 75, सातवीं में 7 व नौंवीं में 3 छात्राओं का नामांकन होगा। झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी, बाघमारा व धनबाद में 50-50 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

-

कक्षा छह के लिए प्राप्त आवेदन

बलियापुर 181, गोविंदपुर 217, झरिया 108, तोपचांची 165, निरसा 159, टुंडी 199, पूर्वी टुंडी 96, बाघमारा 183 व धनबाद के लिए 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।