आठ लेन पर कब्जा किए 105 गाड़ियों से वसूला जुर्माना
धनबाद नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई की। असर्फी अस्पताल के सामने अवैध पार्किंग करने पर 105 लोगों से जुर्माना वसूला गया और एक एंबुलेंस सहित दो वाहन जब्त किए गए। ट्रैफिक विभाग ने...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आठ लेन सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ नगर निगम ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है। असर्फी अस्पताल के सामने अवैध रूप से वाहन की पार्किंग करनेवाले 105 लोगों से निगम ने जुर्माना वसूला। इतना ही नहीं, एक एंबुलेंस और एक चारपहिया वाहन को जब्त कर निगम ने उसे अवैध पार्किंग स्थल से उठा लिया।
नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने मंगलवार को असर्फी अस्पताल के सामने सड़क पर पार्किंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। वहां पूरा एक लेन अवैध पार्किंग से बंद हो गया है। यहां घंटों जाम की स्थिति रहती है। कई बार तो अस्पताल आनेवाले मरीजों की एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। ट्रैफिक विभाग के सार्जेंट राकेश दुबे और निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने इस अभियान का नेतृत्व किया।
---------
अवैध पार्किंग करने पर 70 हजार का जुर्माना वसूला
ट्रैफिक विभाग ने सड़क पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहन से 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीं दो जब्त वाहनों से भी जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा जाएगा। निगम की इंफोर्समेंट टीम ने 105 वाहनों को अवैध पार्किंग स्थल पर पकड़ा। नगर आयुक्त के निर्देश पर अब इस सड़क पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाने की तैयारी नगर निगम कर रहा है। यहां अवैध पार्किंग की वजह से असर्फी अस्पताल के पीछे रहनेवाले मोहल्ले के लोग सबसे अधिक परेशान थे।
---------
सुबह हुई कार्रवाई, शाम ढलते ही फिर हो गया कब्जा
नगर निगम और ट्रैफिक विभाग की टीम ने अवैध पार्किंग के लिए 105 वाहनों से जुर्माना वसूला। दोपहर बाद इस लेन पर फिर से एंबुलेंस और वाहनों की पार्किंग हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।