सवार के सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका, पुल पर मिला बुलेट
Deoria News - भागलपुर पक्का पुल पर एक बुलेट खड़ी मिली, जिससे लोगों ने सरयू नदी में किसी के कूदने की आशंका जताई। पुलिस ने मौके से बुलेट, आधार कार्ड, मोबाइल और चप्पल बरामद किए। आधार कार्ड से 22 वर्षीय प्रिन्स तिवारी...

भागलपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर पक्का पुल पर मंगलवार को एक बुलेट खड़ी देख कर लोगों ने सरयू नदी में बुलेट सवार के कूदने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मईल पुलिस ने पुल से एक बुलेट गाड़ी के साथ ही उसके पास से एक आधार कार्ड , मोबाइल व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया। नदी में पुलिस ने देर शाम तक गोताखारों की मदद से तलाश कराती रही, लेकिन देर शाम तक कुछ बरामद नही हो सका था। भागलपुर पुल पर एक बुलेट खड़ी देख कर राहगीरों ने पुलिस को बुलेट सवार के नदी में कूदने की सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बुलेट के पास से मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल व आधार कार्ड बरामद किया। मौके से मिले आधार कार्ड से प्रिन्स तिवारी (22) पुत्र अजय तिवारी निवासी अलीपुर मर्यादपुर (मऊ) के कूदने नदी में कूदने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
थानाध्यक्ष मईल कंचन राय ने बताया कि लोगों ने सरयू नदी में किसी के कूदने की आशंका जाहिर किया है। भागलपुर पक्का पुल से एक बुलेट गाड़ी, आधार कार्ड, मोबाइल व चप्पल बरामद हुआ है। सरयू नदी में गोताखोरों की सहायता से पता लगाया जा रहा है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।