Uttarakhand CM Dhami Pays Tribute to Victims of Terror Attack in Pahalgam सीएम आवास में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Dhami Pays Tribute to Victims of Terror Attack in Pahalgam

सीएम आवास में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
सीएम आवास में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम आवास में सुबह होने वाली बैठक में मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।

उन्होंने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।