आतंकी घटना को अंजाम देने वालों पर हो सख्त कार्रवाही
एबीवीपी ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे लश्कर और पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया। केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या पर एबीवीपी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे लश्कर और पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को विद्यार्थी परिसर की चंबा इकाई के कार्यकर्ताओं ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल गेट पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। कहा कि अब आतंकी धर्म पूछकर लोगों को मार रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान हिंदुओं के खिलाफ साजिश रच रहा है। अभाविप ने केंद्र सरकार से इस घटना का बड़ा बदला लेने की मांग की है। कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी। वहां का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयां छू रहा था। जिसे दहशतगर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अब पाकिस्तान और लश्कर ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट,जिला संयोजक अंशुल भंडारी, गौतम मखलोगा, नगर मंत्री राजन सजवाण, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य रतूडी,उपाध्यक्ष विपिन नेगी,नगर सह मंत्री दिव्यांशु भंडारी, जगवीर सिंगरा, परिसर इकाई अध्यक्ष सुमित बिष्ट, खेलो भारत प्रदेश सह संयोजक गौतम कुंवर,कशिश नेगी,अमन सुयाल, सचिन जोशी,विराट,अभिषेक, अनुज, हरिओम, सचिन, मनीष आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।