Tragic Gas Cylinder Explosion in Udaipur Claims Lives of Eight Family Members गृहस्वामी के बाद आग से झुलसे बेटे और भतीजी की भी मौत , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Gas Cylinder Explosion in Udaipur Claims Lives of Eight Family Members

गृहस्वामी के बाद आग से झुलसे बेटे और भतीजी की भी मौत

Pratapgarh-kunda News - कमरे के भीतर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे एक परिवार के 8 लोगों में गृहस्वामी के बाद उसके बेटे और भतीजी ने मंगलवार रात प्रयागराज में दम तोड़ दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 23 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
गृहस्वामी के बाद आग से झुलसे बेटे और भतीजी की भी मौत

उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमरे के भीतर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे एक परिवार के आठ लोगों में गृहस्वामी के बाद उसके बेटे और भतीजी ने मंगलवार रात प्रयागराज में दम तोड़ दिया। गृहस्वामी की घटना के दिन प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। झुलसे पांच लोगों का अभी लखनऊ में इलाज चल रहा है। उदयपुर के भंवरी सराय गांव में अशोक सरोज के कमरे में बनी रसोई में रखा सिलेंडर 15 अप्रैल को मंगलवार रात लीक हो गया था। कमरे में वल्ब जलाते ही विस्फोट हो गया और आग लग गई थी। इमें अशोक, उसकी पत्नी रेनू के साथ तीन बेटे शनि, रवि, किसन, भयाहू गीता सरोज, उसकी दो बेटियां प्रिया और रियांशी झुलस गई थी। अशोक ने प्रयाराज में दम तोड़ दिया था। अन्य सभी सात लोगों का लखनऊ ट्रामासेंटर में इलाज चल रहा था। मंगलवार रात अशोक के बेटे किसन और भतीजी रियांशी ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।