Police Brutality Video Goes Viral Officer Suspended in Jaunpur थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, एसओ लाइन हाजिर, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Brutality Video Goes Viral Officer Suspended in Jaunpur

थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, एसओ लाइन हाजिर

Jaunpur News - जौनपुर में एक युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा युवक को बेल्ट से पीटते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में एसपी ने विनोद मिश्र को लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, एसओ लाइन हाजिर

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने में एक युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो में वहां के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा खुद बेल्ट से पीट रहे हैं। करीब एक मिनट के इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक युवक को दो लोग पकड़े हैं। वहां पास में कुछ पुलिस कर्मी भी बैठे हैं। एसओ विनोद मिश्र युवक का हाथ थाने के ही एक खंभे में पहल पकड़वाते हैं। इसके बाद बेल्ट से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते हैं। इस दौरान वह कुल नौ बार युवक को पीटते हैं। जब युवक गिर गया तो थानाध्यक्ष ने पैर से उसे सिर के पास लगाकर उठाने का प्रयास किया। हालांकि इस बीच हाथ पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों ने उठाकर दूसरी जगह किया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एसओ विनोद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है।उनकी जगह साइबर सेल के प्रभारी दिलीप सिंह को भेजा गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी को नामित किया गया है। सात दिन के भीतर रिपोर्ट देंगे। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।