Water Drainage Issues in Khalilabad Polluted Ponds Affecting Residents शहर में जल निकासी का डंपिंग केंद्र बन गए तालाब, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsWater Drainage Issues in Khalilabad Polluted Ponds Affecting Residents

शहर में जल निकासी का डंपिंग केंद्र बन गए तालाब

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में जल निकासी का मुकम्मल इंतजाम

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 24 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
शहर में जल निकासी का डंपिंग केंद्र बन गए तालाब

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में जल निकासी का मुकम्मल इंतजाम नहीं है। नाला के माध्यम से शहर से बाहर जितना पानी जा रहा है उससे अधिक पानी तालाबों में गिराया जा रहा है। इसकी वजह से तालाब पूरी तरह से प्रदूषित हो गए हैं और उससे उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान करती है।

शहर में एक दर्जन तालाब हैं जो मोहल्लों से निकलने वाले गंदे पानी को अपने में समाहित कर रहे हैं। पश्चिम की ओर से शहर में प्रवेश पाते ही मड़या तालाब सबसे बड़ा तालाब है। मड़या और अचकवापुर मोहल्ले का पानी तालाबों में ही गिराया जा रहा है। इसी प्रकार विधियानी मोहल्ले में भी जल निकासी का इंतजाम नहीं है। विधियानी के साथ साथ स्टेशन पुरवा तक का पानी विधियानी तालाब में ही डंप हो रहा है। उस्का कला मोहल्ले का पानी भी तालाब में ही डंप किया जा रहा है। यही नहीं शहर का मध्य स्थित मोतीनगर और अंसार टोला, बरई टोला और पठान टोला मोहल्ले के पानी का जल निकासी की व्यस्था ठीक नहीं है। इन मोहल्लों का पानी भी तालाबों में डंप होता है। यही कारण है कि बारिश के दिनों में तालाब उफना कर पानी सड़कों पर बहने लगता है। नपा ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि शहर के तालाबों को जल्द ही स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। ताकि ये तालाब शहरियों को आकर्षित कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।