राशन वितरण में कोटेदार पर मनमानी का आरोप
Azamgarh News - बीबीपुर गांव में राशन वितरण के दौरान कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कोटे की जांच और कार्रवाई की मांग की है। कोटेदार उपभोक्ताओं को राशन देने...

रानी की सराय। ब्लाक क्षेत्र के बीबीपुर गांव मे राशन वितरण में कोटेदार की मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। पत्रक में ग्रामीणों ने कोटे की जांच कर कार्रवाई करने की मांग है। ग्रामीण अंकित सिंह,लल्लू, अजय आदि ने बताया कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को तुरंत राशन न देकर बार बार दौड़ाया जाता है। इसका विरोध करने पर कोटेदार मारपीट, गाली गलौज तक तैयार हो जाता है। यह हाल हर महीने राशन लेने के लिए चार,पांच दिन कोटेदार के यहां चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होने यह भी बताया कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे भी घटतौली की जाती है। विरोध करने कहा जाता है। इसमें से कुछ साहब को भी दिया जाता है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।