सभासदों के पुराने प्रस्ताव पर नहीं हो रहा काम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद नगरपालिका की कार्यप्रणाली से आहत सभासद गुस्से

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद नगरपालिका की कार्यप्रणाली से आहत सभासद गुस्से में हैं। उनके प्रस्तावों पर काम ही नहीं हुआ। पिछले साल बोर्ड की बैठक में खलीलाबाद नगरपालिका के सभासदों ने 47 प्रस्ताव रखा था। उनमें से महज 12 प्रस्तावों पर काम हुआ है। 35 से अधिक काम पेंडिंग में हैं। इसकी वजह से सभासदों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
साल भर में एक बार बोर्ड की बैठक होने के बाद वर्ष भर ईओ और चेयरमैन अपने अपने तरीके से काम कराते रहे। अधिकतर काम उन प्रस्तावों पर हुआ जो ठेकेदार स्तर से तैयार किया गया था। बनियाबारी, बगहिया, मटिहना और बड़गो और पटखौली में सभासदों ने जो प्रस्ताव दिया था उस पर अमल ही नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बनियाबारी में हनुमान मंदिर से लेकर अरुण पांडेय के घर तक सड़क का निर्माण किया गया है। उसके बाद वहां के एक भी प्रस्ताव पर काम नहीं हुआ हैं। सड़क नाली खड़ंजा सब अधूरा पड़ा हुआ है। काम नहीं होने से जनता में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है। मटिहना का हाल और भी बेहाल है। इस वार्ड के विस्तारित क्षेत्र उस्का खुर्द में अपेक्षित काम नहीं हुआ है। मटिहना के साथ भी पालिका सौतेला व्यवहार कर रही है। शहर के दीघा और सरैया वार्ड में भी सड़क और नाली जर्जर है। इसी के साथ शहर का बंजरिया वार्ड भी पूरी तरह से उपेक्षित है। काम नहीं होने से सभासदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
चेयरमैन जगत जायसवाल से बताया कि कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। सभासदों के प्रस्ताव पर काम के लिए शासन से धन की डिमांड की गई है। शासन से धन अवमुक्त होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।