Legislators Address Labor Issues and Safety in Mining Areas of Jharkhand गुवा: सप्लाई मजदूरों की समस्याओं पर विधायकों ने लिया संज्ञान, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLegislators Address Labor Issues and Safety in Mining Areas of Jharkhand

गुवा: सप्लाई मजदूरों की समस्याओं पर विधायकों ने लिया संज्ञान

गुवा में, विधायक सोनाराम सिंकु और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सप्लाई मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये मुद्दे राज्य सरकार तक पहुँचाए जाएंगे। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 24 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
गुवा: सप्लाई मजदूरों की समस्याओं पर विधायकों ने लिया संज्ञान

गुवा । मेघाहातुबुरु गेस्ट हाउस में जगन्नाथपुर के माननीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु और कोलेबिरा के माननीय विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सप्लाई मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनसे सीधे संवाद किया। दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तक पहुँचाएंगे, ताकि मजदूरों को जल्द राहत मिल सके। विधायक सोनाराम सिंकु ने खदान क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की। साथ ही यह भी कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक उच्चस्तरीय बैठक मंत्री की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी, ताकि आम जनता को इलाज के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। विधायकों ने सारंडा के सूर्यास्त के दृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। उन्होंने इसे एक संभावनाशील पर्यटन क्षेत्र बताया और राज्य सरकार से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात रखने का वादा किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की गई, जिन्होंने स्थानीय समस्याओं, विकास की ज़रूरतों और जनता की अपेक्षाओं से दोनों विधायकों को अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधियों में मुखिया लिपी मुंडा, उप मुखिया सुमन मुंडु, पूर्व प्रमुख जिरेन सिन्नु,यूनियन प्रतिनिधि दीपक कुमार राम (इंटक), बीर सिंह मुंडा (झामुमो),सामाजिक कार्यकर्ता आलोक अजय तोपनो, शमशाद आलम, जयपाल हेस्सा पुर्ति, मंटू मुखि, गौरीशंकर कालिंदी, खुर्शीद मंसूरी, राजेश मुण्डा, स्टीनलास होरो, बीरबल गुड़िया आदि मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों और प्रतिनिधियों ने दोनों विधायकों की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाएगी। खासकर खदान क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों के लिए सुरक्षा, चिकित्सा और रोज़गार की स्थिरता को लेकर ठोस नीतियां बनेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।