crpf jawan committes suicide in sukma chhattisgarh खुद की रायफल से मार ली गोली, सुकमा में CRPF जवान ने किया सुसाइड, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़crpf jawan committes suicide in sukma chhattisgarh

खुद की रायफल से मार ली गोली, सुकमा में CRPF जवान ने किया सुसाइड

छ्त्तीसगढ़ के सुकमा में एक जवान ने सुसाइड कर लिया। सीआरपीएफ जवान मोहन शर्मा ने खुद की सर्विस रायफल से गोली मार ली। मोहन के सुसाइड करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
खुद की रायफल से मार ली गोली, सुकमा में CRPF जवान ने किया सुसाइड

गुरुवार को छ्त्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने खुद की रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। सुसाइड करने वाले जवान का नाम मोहन शर्मा था. मोहन बिहार के रहने वाले थे। वो सुकमा के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर चिकपाल में पोस्टेड थे। जवान ने सुसाइड क्यों किया? इस मामले पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।

बिहार के रहने वाले थे जवान

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के 168 कंपनी के जवान मोहन शर्मा, जो हेडक्वाटर चिकपाल में पदस्थ थे, उन्होंने आज सुबह अपने सर्विस रायफल से बेरक में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुकमा में सुसाइड करने वाले मोहन बिहार का रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अभीतक जवान की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।