Tourists are scared after Pahalgam attack, want to go home, airlines are not reducing fares despite government's appeal पहलगाम हमले से डरे सैलानी, लौटना चाह रहे घर; मगर आ रहीं ये मुश्किलें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tourists are scared after Pahalgam attack, want to go home, airlines are not reducing fares despite government's appeal

पहलगाम हमले से डरे सैलानी, लौटना चाह रहे घर; मगर आ रहीं ये मुश्किलें

  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर की वादियों की खूबसूरती को खौफ में बदल दिया है। सैलानी अब जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं लेकिन बढ़े हुए हवाई किराए ने उनका दर्द और बढ़ा दिया है।

Himanshu Tiwari एएनआईWed, 23 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले से डरे सैलानी, लौटना चाह रहे घर; मगर आ रहीं ये मुश्किलें

पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने सैलानियों के दिलों में डर बसा दिया है। इस हमले में 26 मासूम जानें चली गईं, दर्जनों जख्मी हुए, और एक बार फिर से घाटी की फिजाओं में मातम घुल गया। हमले के बाद से ही कश्मीर घूमने आए पर्यटक डरे हुए हैं और जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं लेकिन आसमान छूते फ्लाइट की टिकटों ने मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि, सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से किराया कम करने अनुरोध के बाद भी श्रीनगर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है।

झारखंड से आए एक सैलानी ने बस में बैठते हुए एएनआई से कहा, “हमारा टिकट कल का था, मगर अब हम आज ही निकल रहे हैं। बहुत डर लग रहा है, मैं अपने पूरे परिवार के साथ हूं, बस जल्दी घर पहुंच जाएं यही चाहते हैं।” दिल्ली के समीर भारद्वाज ने कहा कि वो पिछले तीन दिन से कश्मीर में थे और अब पहलगाम जाने का प्लान छोड़ दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसा देखा, बहुत गलत हुआ है यहां। हम अब और रुकने का रिस्क नहीं ले सकते।”

महाराष्ट्र के नागपुर से आए एक जोड़े ने बताया कि जिस वक्त फायरिंग शुरू हुई, वो वहां से बस थोड़ी ही दूर निकले थे। महिला ने कहा, “गोली चलने की आवाजें आ रही थीं, सब लोग जान बचाकर भाग रहे थे। हम पीछे मुड़कर नहीं देखे, बस भागते रहे।”

आसमान छू रही श्रीनगर से वापसी की फ्लाइट

लेकिन इस दर्द के बीच सबसे बड़ी मुश्किल घर लौटने की है। हमले के बाद फ्लाइट टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टिकट 11,000 रुपये से 13,000 रुपये तक पहुंच गया है। एयर इंडिया में यही किराया 21,000 रुपये से 23,000 रुपये तक बताया जा रहा है। मुम्बई के लिए भी दाम कुछ कम नहीं हैं। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई टिकट्स तो पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं।

ट्रेवल एजेंसी ‘राजा रानी ट्रेवल्स’ के चेयरमैन अभिजीत पाटिल ने कहा, “72 सालों में पहली बार ऐसा देखा है। लेकिन हम सैलानियों के साथ खड़े हैं। होटलों वालों ने भी भरोसा दिया है कि कोई परेशानी नहीं होगी।”

ये भी पढ़ें:भारत सरकार जानती है कि कैसे निपटना है, इजरायली दूत का आतंकियों को संदेश
ये भी पढ़ें:6 दिन पहले हुई शादी, स्विट्जरलैंड जाना चाहते थे लेफ्टिनेंट नरवाल;पहलगाम में शहीद
ये भी पढ़ें:इंदौर के ईसाई परिवार को भी मिली कलमा ना पढ़ पाने की सजा, मजहब पूछकर मार डाला

अतिरिक्त फ्लाइट्स की मांग

हालात को देखते हुए सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर अतिरिक्त फ्लाइट्स की मांग की। मंत्रालय ने बुधवार को दो-दो अतिरिक्त फ्लाइट्स दिल्ली और मुम्बई के लिए शुरू कर दी हैं। डीजीसीए ने एयरलाइंस को हिदायत दी है कि टिकट की कीमतों पर लगाम लगाएं और कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग फीस माफ करें।