एक चार्ज में लगातार 100 घंटे तक गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश ईयरबड्स, कीमत 899 रुपये number navo buds n1 earbuds with up to 100h playback time launched at rs 899, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़number navo buds n1 earbuds with up to 100h playback time launched at rs 899

एक चार्ज में लगातार 100 घंटे तक गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश ईयरबड्स, कीमत 899 रुपये

कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो numBer के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में नए numBer Navo Buds N1 ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 100 घंटे तक चल सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
एक चार्ज में लगातार 100 घंटे तक गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश ईयरबड्स, कीमत 899 रुपये

कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो नंबर के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में नए numBer Navo Buds N1 ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 100 घंटे तक चल सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2025 में नवो बड्स एक्स1 को लॉन्च किया था, जिसके दो महीने से भी कम समय में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थे। नए ईयरबड्स की कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...

नवो बड्स एन1 में मेटैलिक फिनिश और लंबे समय तक पहनने के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन है। ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा देते हैं। गेमिंग के लिए, ईयरबड्स में 35ms लो लेटेंसी मोड भी उपलब्ध है। दमदार साउंड के लिए, ईयरबड्स में हाई बास के लिए ट्यून किए गए 13 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर शामिल हैं।

number navo buds n1 earbuds
ये भी पढ़ें:iPhone 17e होगा ऐप्पल का अगला किफायती आईफोन, सामने आई लॉन्च की डिटेल

फुल चार्ज में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ

साफ आवाज के लिए, बड्स क्वाड MEMS माइक्रोफोन सिस्टम और क्लियरवॉयस एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) से लैस हैं। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि 50% वॉल्यूम पर चार्जिंग केस के साथ यह कुल 100 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 15 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह ईयरबड्स 150 मिनट तक चल सकते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

ईयरबड्स में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में कंट्रोल, वन-बटन रीसेट फंक्शन, वॉयस असिस्टेंट कम्पैटिबिलिटी और कस्टमाइजेबल EQ मोड शामिल हैं। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रहने के लिए ईयरबड्स IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Navo Buds N1 की कीमत फिलहाल 899 रुपये (यह इंट्रोडक्टरी प्राइस) है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट numberfc.com से खरीदा जा सकते हैं। कंपनी ने इसे पांच कलर ऑप्शन - बीस्ट ग्रीन, बोल्ड ब्लैक, चोको ब्राउन, टैंगी बेज और जेंजी ब्लू में लॉन्च किया है। कंपनी इन पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।