क्रय केंद्र में दस हजार क्विंटल गेहूं की हुई खरीद
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के राजकीय गेहूं क्रय केंद्र जसरा में एक नवंबर से

विकास खंड के राजकीय गेहूं क्रय केंद्र जसरा में एक नवंबर से आज तक मोबाइल द्वारा किया गया खरीद कुल 179 किसानों से 10415 क्विंटल गेहूं की खरीद गांव गांव जाकर किया गया। मार्केटिंग इंस्पेक्टर जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित गांवों में ही खरीद किया जा रहा है। मोबाइल एप से गांव गांव में राजकीय गेहूं क्रय केंद्र द्वारा गेहूं की खरीद घर घर जाकर किसानों से मुलाकात कर उनके गेहूं की खरीद करते हुए गांव में ही अंगूठा लगवाया जा रहा है। गेहूं की खरीद किसान के द्वार व खलिहान से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का मूल उद्देश्य किसानों को कोई असुविधा न होने पाए। एमआई जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों का पंजीकरण तुरंत हो रहा है। बताया कि किसानों के कागजात के सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं है। केन्द्र प्रभारी कागजात देखकर गेहूं की खरीद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।